उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 फरवरी को काशी आएंगे अरविंद केजरीवाल, डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार

वाराणसी में 7 मार्च को होना है सातवें चरण का मतदान. 3-5 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. 24 फरवरी को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी दौरे पर रहेंगे आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल.

ETV Bharat
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 15, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Feb 15, 2022, 6:09 PM IST

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. 7वें चरण में 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है. पीएम नरेंद्र मोदी 3-5 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. पीएम बीजेपी के लिए जनता को साधने का काम करेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी 24 फरवरी को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डोर-टू-डोर प्रचार और रैली करेंगे.

आम आदमी पार्टी.
प्रदेश चुनाव प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेता अपने नेताओं और कार्यकर्ता की गुटबाजी में परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी वाराणसी में बेहद मजबूती और सुयोग्य प्रत्याशियों के दम पर अन्य दलों से तैयारियों में आगे है.

यह भी पढ़ें- एम्बुलेंस से डॉक्टर के गेटअप में नामांकन कराने पहुंचा 'आप' का यह प्रत्याशी...देखे वीडियो


आप ने अपने शीर्ष नेताओं और स्टार प्रचारकों को वाराणसी में उतार दिया है. इसी के तहत आप संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल 24 फरवरी को वाराणसी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा और जन सभा करेंगे. इसके साथ ही सीएम पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील करेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के आगामी बनारस के दौरे को लेकर बैठक हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी अभिनव के नेतृत्व में कचहरी स्थित उत्तरी विधानसभा के कार्यालय में तैयारी को लेकर चर्चा हुई. इसमें उपस्थित प्रदेश और जिला के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को कार्यक्रम सफल कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 15, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details