वाराणसी : मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा. इस दौरान उन लोगों ने नगर निगम, जलकल, जल निगम के द्वारा क्षेत्र में वाटर लिकेज की वजह से खराब हो रही सड़क और दूषित पानी पीने को मजबूर क्षेत्रीय नागरिक और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं इन विभागों द्वारा एक दूसरे के काम का हवाला देने की समस्याओं को सामने रखा.
लीकेज की वजह से खराब हो रही सड़कें
उद्योग व्यापार मंडल समिति अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ने बताया कि जलकल में जल लीकेज का कंप्लेन 9 फरवरी को कराया गया था. जिसकी वजह से सड़क क्षतिग्रस्त और गड्ढों में तब्दील होती चली जा रही है. जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन, 15 फरवरी को जलकल के द्वारा व्यापार मंडल को कहा जाता है कि यह लिकेज जल निगम का है वहीं बनाएंगे. वहीं जब जल निगम को कंप्लेंन किया गया तो जल निगम जलकल का लीकेज बता कर काम करने से मना कर दिया.