वाराणसीःकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का 12वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल सहित कई छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई कर रहे छात्रों को डिग्री भी दी जाएगी. इस दौरान 9 पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित एलुमिनस पुरस्कार 2023-2024 से सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के चेयरमैन डॉ. समीर वी कामत मुख्य अतिथि रहेंगे. इस दिन डीआईए-सीओई का उद्घाटन भी किया जाएगा.
106 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे
संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि संस्थान का 12वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान संस्थान के 1660 विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को डिग्री दी जाएगी. इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी. 223 एमटेक/एमफार्मा और 44 एमएससी छात्रों को डिग्री दी जाएगी. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में 192 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी. समारोह में कुल 66 विद्यार्थियों को 108 मेडल दिए जाएंगे. इनमें 106 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक शामिल होगा. मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-IIT-BHU का 12वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को, DRDO चीफ होंगे मुख्य अतिथि
दिव्यांश चंद्र रॉय को प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल
प्रो. प्रमोद जैन ने बताया कि इस साल 2 छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपल्बधियां हासिल करने के लिए प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक और डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया जाएगा. बीटेक में शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिव्यांश चंद्र रॉय (बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) को प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए राघव सोनी (बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) को डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कि दिव्यांश चंद्र रॉय बिहार के छपरा के रहने वाले हैं.
9 पूर्व छात्रों को IIT-BHU करेगा सम्मानित
निदेशक प्रो. जैन ने बताया कि 9 पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित एलुमिनस/एलुमिना छात्र पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया जाएगा. इनमें घनश्याम प्रसाद को प्रोफेशन, प्रो. आलोक गुप्ता को एकेडमिक, सुधीर सिंह को उद्योग एवं उद्यमिता, मानू के वोरा को पब्लिक लाइफ, विकास अग्रवार और सौम्य सरकार को संस्थान में विशिष्ट सेवा देने और प्रतीक माहेश्वरी, डॉ. अजय कुमार राठौर, अभिलाष श्रीधरन को यंग अलुमिनस एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
DRDO उद्योग अकादमी-उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन
दीक्षांत समारोह के बाद 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे डीआरडीओ उद्योग अकादमी-उत्कृष्टता केंद्र (डीआईए-सीओई) का उद्घाटन डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (आरएंडडी) के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत द्वारा किया जाएगा. बता दें कि DRDO और IIT-BHU के वैज्ञानिक हाई पॉवर माइक्रोवेव एनर्जी, एक तरह का वेव वेपन पर काम कर रहे हैं. IIT-BHU ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में DRDO का रीजनल एक्सीलेंस सेंटर इंडस्ट्री एकेडमिया- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (DIA-CoE) बनाया गया है. DRDO चीफ के आने से रक्षा उपकरणों को लेकर अहम बातचीत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी को Kashi से था खास लगाव, मालवीय जी को दी थी BHU स्थापना की प्रेरणा