वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय केभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 10 अप्रैल को दसवां दीक्षांत समारोह किया जाएगा. इस समारोह में इसरो के चेयरमैन और अंतरिक्ष विभाग के सेक्रेटरी सोमनाथ एस. और बोर्ड ऑफ गवर्नर के चैयरमैन पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायन मुख्य अतिथि होंगे. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 58 विद्यार्थियों को 84 मेडल और पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1610 मेधावी छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें 766 बीटेक, 252 आईडीडी, 368 एमटेक/एमफार्मा और 36 एमएससी छात्रों को उपाधियां दी जाएगी. दीक्षांत समारोह में 188 से अधिक शोधार्थियों को डिग्री दी जाएगी.
प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष दो छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक और डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया जाएगा. बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र कुशल टिब्रेवाल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए पुलकित गुप्ता, डिपार्टमेंट ऑफ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग को डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक से विभूषित किया जाएगा. प्रोफेसर जैन ने बताया कि आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी द्वारा अपने पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में दिया जाने वाला सर्वाेच्च पुरस्कार है. इस वर्ष कुल 9 पूर्व छात्रों को पूर्व छात्रपुरस्कार 2021-22 से सम्मानित किया जाएगा.