वाराणसी : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज (शनिवार) एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. रक्षामंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 39 जीटीसी के अधिकारियों संग बैठक की. एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए काशी प्रांत अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, मछलीशहर सांसद भोला प्रसाद सरोज, जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, महानगर अध्यक्ष इत्यादि मौजूद थे.
वाराणसी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य अफसरों संग की बैठक - ब्रिगेडियर एचएस बैंसला
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के ब्रिगेडियर एचएस बैंसला सहित अन्य सैन्य अफसरों संग बैठक की.
शादी समारोह में शामिल होंगे
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मीटिंग के बाद कार से गाजीपुर निकल गए. वह गाजीपुर के सैदपुर नगर के मदारीपुर मोहल्ला निवासी डॉ. बिजेंद्र कुमार के शादी समारोह में शामिल होंगे.
सैन्य अफसरों संग चर्चा
रक्षामंत्री ने एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज में वाराणसी स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के ब्रिगेडियर एचएस बैंसला सहित अन्य सैन्य अफसरों से बैठक की. सैन्य अफसरों के साथ वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर चर्चा की. वीआईपी लाउंज में सैन्य अफसरों के साथ रक्षामंत्री की वार्ता के दौरान पूरा टर्मिनल भवन सुरक्षा घेरे में था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान विमान यात्रियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसका भी ध्यान दिया गया. सैन्य अफसरों से वार्ता के बाद रक्षा मंत्री गाजीपुर स्थित सैदपुर चले गए. वह सैदपुर से लौटकर शाम को दोबारा वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. उसके बाद स्पेशल विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे.