वाराणसी:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर आज बनारस पहुंचे. एयरपोर्ट से रक्षामंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. गौरतलब है कि कुछ ही देर में राजनाथ सिंह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना होंगे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा की पुस्तक 'देखी हमरी काशी' का विमोचन करेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल भी मौजूद रहेंगे.