उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दीपोत्सव में कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए रूबरू होंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 अक्टूबर को दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अपने कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए रूबरू होंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं.

नमो एप से पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

By

Published : Oct 22, 2019, 9:27 PM IST

वाराणसी:2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर अभी से बीजेपी कमर कसने लगी है. इसी के चलते पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए समसामयिक मुद्दों के साथ पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रूबरू होने वाले हैं. इसके लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इसकी शुरुआत की जा रही है.

नमो एप से पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

24 अक्टूबर को दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे. इसे लेकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं.

पीएम मोदी के कार्यकर्ता एक बार फिर नमो एप से होंगे कनेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी नमो एप के जरिए कार्यकर्ताओं से रूबरू हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नमो एप के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था. इसी एप के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की थी. दोबारा सत्ता में दोबारा आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए और समसामयिक मुद्दों के उद्देश्य से 24 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे नमो एप के जरिए सीधे कनेक्ट होंगे. इसके लिए वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के दो पदाधिकारियों अशोक तिवारी और विद्यासागर को पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


नमो एप पर एक फॉर्म मौजूद है जिसे भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस पर अपने विचार और सवाल भी रखे जा सकते हैं जिस पर प्रधानमंत्री मोदी चर्चा करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया कि 4:30 बजे शाम को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को नमो एप डाउनलोड करने और करवाने के लिए कहा गया है. हर विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर यह कार्यक्रम होगा और भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी कार्यालय के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भी नमो एप से लोगों को कनेक्ट कराया जाएगा.

अशोक चौरसिया, महामंत्री, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details