उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिगरा स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का हुआ आयोजन - डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में दीपोत्सव

वाराणसी के सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर खिलाड़ियों ने सिगरा स्टेडियम को दीपों से सजाया गया. इस उत्सव में हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेनिस, बेडमिंटन सहित 22 खेल के खिलाड़ियों ने शामिल होकर दीपोत्सव मनाया.

etv bharat
डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में दीपोत्सव

By

Published : Oct 24, 2022, 11:00 AM IST

वाराणसी : दिवाली के शुभ अवसर पर आज धर्म नगरी काशी दीपों से सजी धजी है. मानों जैसे की एक साथ तारे जमीन पर उतर आए हो. जी हां काशी के सिगरा स्टेडियम पर दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाया गया और जमकर आतिशबाजी हुई. इस बेहद सुंदर नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक के बाद एक लोग इस अद्भूत दृश्य को अपने-अपने फोन में कैद करने से नहीं रोक पाए.

डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में दीपोत्सव

वाराणसी के सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर खिलाड़ियों द्वारा पूरे सिगरा स्टेडियम को दीपों से सजाया गया. इस उत्सव में हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेनिस, बेडमिंटन सहित 22 खेल के खिलाड़ियों ने शामिल होकर दीपोत्सव मनाया. अंधेरा होते ही पूरा स्टेडियम दीपों से जगमगा उठा. फुटबॉल सुरेश पटेल ने बताया की इस दिन का साल भर से इंतजार रहता है, जिसमें हम सभी लोग जोश और उत्साह के साथ शामिल होते हैं. पूरे स्टेडियम को दीपों से सजाया जाता है. यह अलौकिक नजारा देखकर मन प्रसन्न हो जाता है. हम लोग अपने स्तर से इसे सजाने का काम करते हैं. इस दौरान स्टेडियम में आतिशबाजी भी जमकर की गई, जिसे देखने वाले लोगों में खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिजन भी शामिल हुए. जबकि शामिल हुए लोगों द्वारा सेल्फी भी खूब लिया गया.

वहीं, फुटबॉल की कोच इरशाद अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दीपावली की पूर्व संध्या पर हम लोगों ने दीपोत्सव प्रोग्राम का आयोजन किया हैं, जिसके तहत पूरे स्टेडियम को सजाया जाता है. यहां फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबॉल सहित अन्य खेलों के करीब 500 के ऊपर खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें-स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, छापेमारी में पांच गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details