वाराणसी: अयोध्या में 5 अगस्त को भगवान राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन के बाद भव्य मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में मंगलवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर गंगा घाट पर भव्य दीप उत्सव का आयोजन किया गया.
वाराणसी: राम मंदिर भूमि पूजन से पहले मनाया गया दीपोत्सव - गंगा सेवा निधि
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर वाराणसी में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में मंगलवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर गंगा घाट पर भव्य दीप उत्सव का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में नियमित गंगा आरती करवाने वाली संस्था गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट को दीपक से सजाया. साथ ही डमरु की थाप और शंख, घड़ियाल की ध्वनि के बीच भव्य गंगा आरती संपन्न हुई. गंगा सेवा निधि की तरफ से दशाश्वमेध घाट पर जय श्रीराम, 500 वर्ष का संघर्ष दीपक से लिखकर बड़े ही भव्य तरीके से अपनी खुशी का इजहार किया गया.
घाट को जगह-जगह पर दीपक से सजाया गया था. इस दीप उत्सव में कलाकारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. भगवान शंकर के प्रिय डमरु को बजाकर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया. आज होने वाले आयोजन के बाद शाम को भी पूरे घाट को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. इसे लेकर गंगा सेवा निधि ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.