उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपा मलिक ने दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन - वाराणसी में अर्जुन अवार्डी दीपा मलिक

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी दीपा मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि मैच का हिस्सा बनना मेरे लिये सौभाग्य की बात है.

दीपा मलिक ने दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
दीपा मलिक ने दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

By

Published : Dec 25, 2020, 3:27 PM IST

वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पद्मश्री भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर की स्मृति में T20 अटल अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बीएचयू के एमपी थियेटर मैदान में उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मैच आयोजित किया गया. इस बार यह ट्रॉफी मदन मोहन मालवीय को समर्पित रही.

कार्यक्रम में शामिल हुईं दीपा मलिक
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एथलीट अर्जुन अवॉर्डी सम्मानित भारत की एकमात्र राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग खिलाड़ी दीपा मलिक ने भाग लिया. इस मैच में दो टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें एक टीम नॉर्थ जोन और दूसरी टीम ईस्ट जोन की है. नॉर्थ जोन की टीम में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के खिलाड़ियों ने भाग लिया. वहीं ईस्ट जोन की टीम में नॉर्थ ईस्ट और वेस्ट बंगाल के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

नॉर्थ जोन ने जीती टॉस
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों के अनुसार दोनों टीमों के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला गया. इस दौरान विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया. एक दिवसीय प्रतियोगिता में पहले मैच का टॉस नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच हुआ. इसमें नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. खबर लिखे जाने तक मैच चल रहा था.

मैच का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य हैः दीपा मलिक
अर्जुन अवॉर्डी दीपा मलिक ने कहा बनारस आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह दूसरा मौका है जब मुझे अटल अजीत ट्रॉफी के उद्घाटन में बुलाया गया है. बाबा विश्वनाथ की नगरी एक एहसास है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोग ही न्यू इंडिया को बढ़ावा दे रहे हैं. जो दिव्यांग लोगों के लिए भी ऐसे माहौल की स्थापना कर रहे हैं और ऐसा ग्राउंड उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट मेरे दिल से जुड़ा हुआ है. दिव्यांगों का खेल है दिव्यांगों को सशक्त करने का एक माध्यम. प्रधानमंत्री मोदी के सुगम में भारत का सपना ऐसे ही कार्यक्रम से पूरा होगा नए भारत की परिकल्पना होगी. ऐसी भूमि है जहां पर दिव्यांगों को मौका दिया जाता है. दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने का यह बड़ा माध्यम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details