उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले काशी में शुरू हुआ दीपोत्सव - भूमि पूजन से पहले काशी में शुरू हुआ दीपोत्सव

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन से पहले वाराणसी में दीपोत्सव शुरू हो गया है. पांच दिनों तक लोगों से घर-घर दीप जलाने की अपील की गई है.

etv bharat
काशी में शुरू हुआ दीपोत्सव.

By

Published : Aug 2, 2020, 12:47 AM IST

वाराणसी:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले काशी में दीपोत्सव शुरू हो गया है. पांच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गंगा सेवा निधि की ओर से की गई है. शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान जय श्रीराम का नाम दीपक से लिखा गया है. वहीं लोगों से पांच दिनों तक घर-घर दीप जलाने की अपील की गई है.

काशी में शुरू हुआ दीपोत्सव.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन से पहले शनिवार को काशी के दशाश्वमेध घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई. घाट पर गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि की ओर से जय श्रीराम का नाम दीपक से लिकर दीपोत्सव की शुरुआत की गई. घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीप जलाया गया.

आचार्य रणधीर ने बताया कि करीब 500 वर्ष बाद भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण अयोध्या में होने जा रहा है. यह जरूरी है कि हर कोई भगवान राम के इस महापर्व में एक साथ जुड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए भगवान भोलेनाथ की नगरी में राम के नाम का दीपक चलाकर पांच दिवसीय दोपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त तक रोजाना शाम को आरती के समय घाट पर दीप जलाया जाएगा. साथ ही पांच अगस्त को घाट को भव्य तरीके से दीपक से सजाकर खुशी का इजहार किया जाएगा.

आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपील की है कि लोग अपने घरों में दीप जलाकर राम मंदिर निर्माण में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि काशी के लोगों से पांच दिन तक दीप जलाने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details