वाराणसी:कोरोना संक्रमण के कारण हवाई यात्रा करने वाले लोगों में काफी कमी देखी जा रही है. यात्रियों के कम होने के कारण कई हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. दिवाली के मद्देनजर भी यात्रियों की संख्या में भारी मात्रा में गिरावट दर्ज होने के बाद हवाई उड़ानों की दरों में भी कमी आई है. इसके बावजूद भी यात्री नहीं पहुंच रहे हैं.
पाबंदी हटने के बाद भी नहीं पहुंच रहे यात्री
एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि कोरोना के कारण पैसेंजर काफी कम हुए है और अब यात्री अन्य स्थानों पर जाने से कतरा रहे है. लोगों के मन में अभी भी कोरोना का भय बना हुआ है.
दिवाली पर सस्ती हुई हवाई उड़ान, कोरोना की वजह से कम हो रहे यात्री - दिवाली पर हवाई उड़ानें हुई सस्ती
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दीवाली के मौके पर हवाई उड़ानें सस्ती हो गई हैं. बावजूद इसके हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. यात्रियों के न पहुंचने का कारण कोरोना वायरस का डर बताया जा रहा है.
![दिवाली पर सस्ती हुई हवाई उड़ान, कोरोना की वजह से कम हो रहे यात्री decreased number of people traveling by plane due to corona infection in varanasi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:33:54:1605261834-up-var-2-flight-fare-decreased-upc-10157-13112020152319-1311f-1605261199-1060.jpeg)
वाराणसी में कोरोना संक्रमण की वजह से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में आई कमी.
किराये में आई कमी
दिवाली के समय में आम तौर पर वाराणसी से हैदराबाद का किराया 8 हजार से 12 हजार तक हो जाता था, मगर इस बार किराया 5 हजार से 8 हजार है. इसके बाद भी यात्री नहीं आ रहे हैं. वहीं वाराणसी से नई दिल्ली का किराया भी घटाकर 4 हजार से 5500 रुपये कर दिया गया है.
यात्रियों की संख्या में कमी के कारण पटना का किराया 3 हजार और मुंबई जाने वाले यात्रियों का किराया 5 से 10 हजार के करीब है, जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी कम है.