उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में हर दिन बढ़ रहा डेथ रेट, कोरोना से 14 की मौत

वाराणसी जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई. 1364 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 16698 हो गई.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 30, 2021, 5:52 AM IST

वाराणसीः जनपद में हर दिन कोरोना की रफ्तार के साथ डेथ रेट में भी इजाफा हो रहा है. ताजा मामले की बात करें तो गुरुवार को 1364 नए संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 14 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ जनपद में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 543 हो गई है.

एक्टिव मरीजों की संख्या 16698
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज वाराणसी में 1384 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की इस बीमारी की जद में आने से मौत हो गई है. अब तक 543 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक जिले में 63726 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 46485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 16698 हैं.

निजी अस्पतालों को मिला रेमडेसिविर इंजेक्शन
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में कोविड मरीजों के लिए जीवन रक्षक बनी रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप रिलीज हुई है. लगातार इंजेक्शन की मांग के सापेक्ष निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में इंजेक्शन को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज कुल 990 इंजेक्शन निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराए गए. इंजेक्शन की कीमत 899 रुपये है. यदि किसी अस्पताल के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि मरीजों से ली जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने प्रदेश में तत्काल 33 हजार बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details