उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर शर्मसार हुई वाराणसी, ट्रॉली से श्मशान घाट तक पहुंचाया गया शव - मां

वाराणसी में युवक की मौत के बाद उसके शव को नगर निगम द्वारा ट्रॉली में रखकर श्मशान घाट तक पहुंचाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

ट्रॉली से श्मशान घाट तक पहुंचाया गया शव
ट्रॉली से श्मशान घाट तक पहुंचाया गया शव

By

Published : May 17, 2021, 2:37 AM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. बीते दिन वाराणसी में ई-रिक्शा में बेटे की लाश को लेकर बिलख रही मां की तस्वीरों को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि रविवार को फिर एक युवक की मौत के बाद उसके शव को नगर निगम द्वारा ट्रॉली में रखकर श्मशान घाट तक पहुंचाने का मामला सामने आया है.

बेटे की लाश के पासघंटों अकेले बैठी रही मां
बता दें कि रामनगर थाना क्षेत्र में रामनगर किले के पास स्थित मोटर खाने में एक महिला अपने बेटे प्रशांत के साथ रहती है. महिला का छोटा बेटा कानपुर में रहता है. रविवार को प्रशांत की मृत्यु हो गई. इस दौरान लोगों में जब चर्चा हुई कि प्रशांत की मौत कोरोना महामारी के कारण हुई है. बेटे की मौत के बाद बेसुध पड़ी मां घंटों तक शव के पास बैठी रही, लेकिन किसी का कलेजा नहीं पसीजा. ऐसे में जब देर शाम मृतक का छोटा भाई वाराणसी पहुंचा, तब जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आगे बढ़ी.

वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन ने सुध ली. पड़ोसियों ने बताया कि इंटरनेट पर सूचना फैलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस और नगर पालिका के कर्मी मृतक के आवास पहुंचे. जहां नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कुछ दूर तक शव को कंधे पर लेकर जाया गया. इसके बाद कर्मचारियों ने शव को ट्रॉली पर रखकर श्मशान घाट पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें:बनारसी गुलाब की खुशबू से महकता है राष्ट्रपति भवन, देश भर में डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details