उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - शिवपुर पुलिस थाना

यूपी के वाराणसी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 5, 2020, 12:49 PM IST

वाराणसी:जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. मृतक की पहचान जितेंद्र पटेल (24) के रूप में हुई है. मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

बता दें कि परमानन्दपुर गांव निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र पटेल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गमछे के सहारे पेड़ पर फंदे से लटका मिला. बताया जाता है कि मृतक चार भाई हैं. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. बीती रात जितेंद्र घर से दो गमछा लेकर निकल गया था. सुबह उसका शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसने फांसी नहीं लगाई है. किसी ने उसकी हत्या कर दी है.

रात में काफी देर हो जाने के बाद जितेंद्र वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला. सुबह गांव के ग्रामीण शौच के लिए बाहर गए तो जितेंद्र का शव पेड़ से लटकता देखा. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने मृतक के पिता प्यारेलाल को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने संदिग्ध मामला होने के कारण मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details