उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बडगाम में शहीद हुए बनारस के लाल विशाल का पार्थिव शरीर पहुंचा घर - विशाल कुमार पांडे का पार्थिव शरीर

हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए विशाल कुमार पांडे का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. वहीं लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

विशाल का पार्थिव शरीर पहुंचा घर

By

Published : Feb 28, 2019, 11:22 PM IST

वाराणसी : श्रीनगर के बडगाम में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए इंडियन एयर फोर्स के फ्लाइट इंजीनियर सार्जेंट विशाल कुमार पांडे का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं हजारों की संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा थामे भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

विशाल का पार्थिव शरीर पहुंचा घर.

शहीद विशाल कुमार पांडे वाराणसी के चौका घाट के रहने वाले थे. बुधवार को बडगाम में पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को सीमा से खदेड़ कर वापस भेज कर लौट रहे हेलीकॉप्टर में विशाल भी सवार थे. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के तीन लाल शहीद हुए हैं, जिनमें एक विशाल भी थे. विशाल के शहीद होने की सूचना उनके परिवार को बुधवार देर शाम मिली.

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राज्य मंत्री अनिल राजभर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो उत्तर प्रदेश के जवान शहीद होते हैं, उनकी सरकार उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती है. नीति के तहत उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए, इसका प्रयास भी करती है. उन्होंने कहा कि जो भी हो सकेगा शहीद जवान के परिवारों को वह सुविधाएं दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details