उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - डॉग स्क्वायड टीम

यूपी के वाराणसी में युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस,.
जांच में जुटी पुलिस,.

By

Published : Mar 9, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 12:56 PM IST

वाराणसी:सारनाथ थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर जांच कर रही है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी तफ्तीश में जुट गए हैं.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने बताया कि पुराना पुल चौकी क्षेत्र में बड़ी मस्जिद की चारदीवारी से सटे युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम धनंजय राय जो खलिसपूरा क्षेत्र का निवासी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धनंजय की हत्या की गई है.

मंगलवार की सुबह नमाज पढ़ने जाते समय लोगों की निगाह शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना पुल पुलिस चौकी अंतर्गत क्षेत्र में युवक का शव मिला है. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-एटा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 4 घायल

Last Updated : Mar 9, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details