वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंदीपट्टी गांव में निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक की हत्या की गई है.
- मामला जिले के बड़ागांव के नारायणपुर चंदीपट्टी गांव का है.
- गांव के एक निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति का शव मिला था.
- सूचना के मुताबिक मृतक राजेश काजी सराय गांव का निवासी था.
- 40 वर्षीय राजेश काजी पेशे से मिस्त्री था.
- शनिवार को वह मजदूरी करने घर से निकला था और रात में वापस नहीं लौटा.
- निर्माणाधीन मकान का मालिक सुबह अपने मकान पर पानी का छिड़काव करने पहुंचा.
- इस दौरान गांव के किसी आदमी ने मकान मालिक को बताया कि कमरे में कोई सोया हुआ है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो व्यक्ति की मौत हो गई थी.
- पुलिस ने मामले में शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.