वाराणसी:जनपद केचेतगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बागबरियार क्षेत्र में एक मकान में पति और पत्नी मृत अवस्था मे मिले. रिश्तेदार की सूचना पर चेतगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि अभी दंपति की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हुई हैं. पड़ोसियों ने बताया कि दपंति कई बीमारियों से पीड़ित थे. इसी कारण से दोनों शारीरिक रूप से कमजोर थे. पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
बंद कमरे में मिला बुजुर्ग पति-पत्नी का शव, पुलिस जांच में जुटी - Husband wife death in Varanasi
वाराणसी में एक बंद कमरे में पति-पत्नी का शव संदिग्ध हालत में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों के कोई संतान नहीं थी. दोनों पति-पत्नी तीन दिन से घर से बाहर नहीं निकले थे.
चेतगंज थाना अंतर्गत बागबरियार क्षेत्र में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ( 58 वर्ष ) व पत्नी पूनम श्रीवास्तव (55 वर्ष) साथ रहते थे. प्रमोद और पूनम नि:संतान थे. बुधवार को प्रमोद के बड़े साढू प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया. काफी देरी तक अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर विकास चंद्र श्रीवास्तव को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को कॉल किया. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दंपति अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में मिले.
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान अंदर से बंद था. उसमे पति-पत्नी दोनों रहते थे. परिवारिकजन द्वारा जब उनको फोन मिलाया गया तो फोन नहीं उठा. इसके बाद परिजनों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि कमरे में दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में पड़े हुए थे. परिवार के लोगों ने बताया है कि ये बीमार भी चल रहे थे. मौत होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. इस के संबंध में फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. दोनों शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: विवेचना में नाम हटाने के लिए दारोगा ने ली रिश्वत, video viral