वाराणसी:जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गंगा किनारे मिले लड़की के शव के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल लड़की अपने घर से शाम 4:30 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी, जिसके बाद घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन शनिवार को लड़की का शव गंगा के किनारे मिला तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं परिवार इस पूरे मामले का दोषी पुलिस को बता रही है.
- लड़की ट्यूशन के लिए घर से निकली थी.
- लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों को चिंता होने लगी.
- पुलिस को सूचना देने के लिए परिवार थाने गया तो सीमा विवाद को लेकर के पुलिस वालों ने उन्हें दूसरे थाने जाने की बात कही.
- इसके बाद परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई.
- परिवार वालों का आरोप है कि अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद बेटी की जान बच सकती थी.
- परिजनों ने बेटी के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.
- परिजनों की प्रशासन से मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय मिले.