वाराणसीः सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव के केवटान बस्ती के पास एक आम के बगीचे में शुक्रवार की रात दिनेश बिन्द का सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी की विदाई करवाने ससुराल आए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव - varanasi crime news
वाराणसी में विदाई कराने पहुंचे ससुराल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिला. बताया जाता है कि युवक पत्नी की विदाई न होने से नाराज था.
बताया जाता है कि मृतक दिनेश बिन्द पुत्र मुसिहाल बिन्द जलालपुर जिला जौनपुर का निवासी है. वह अपने ससुराल कपसेठी थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव के केवटान बस्ती में लालजी बिन्द के यहां अपनी पत्नी बिमला देवी की विदाई करवाने के लिए आया हुआ था. दिनेश बिन्द की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी. किसी बात को लेकर दिनेश और बिमला से अनबन चल रही थी.
इसे भी पढ़ें-यूपी में शनिवार सुबह मिले 2,910 नए कोरोना मरीज