वाराणसी :वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी होने के बाद, परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है. सबसे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नाबालिग लड़की पिछले तीन दिनों से गायब थी, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.
दरअसल, चौबेपुर थानांतर्गत चांदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमौली में एक नाबालिग लड़की का शव उसके पुराने कच्चे मकान में मिला है. लड़की का शव उस घर में पड़ा था, जिसमें उपले रखे जाते हैं. वारदात की जानकारी तब हुई, जब मृतक नाबालिग लड़की की बहन खाना बनाने के लिए उस घर में उपले (गोहरी) लेने गई. बहन की लाश देखकर वो सन्न रह गई. आनन-फानन में रोते बिलखते हुए उसने मामले के बारे में परिजनों को बताया. लड़की की लाश देखकर परिजन भी आवाक रह गए. परिजनों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी मय फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.