वाराणसी: कोविड-19 के बढ़ते दायरे में ऐसी ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाएगा. वाराणसी में कुछ दिन पहले जहां पिता की मौत के बाद बेटियों ने अंतिम संस्कार की रस्म को अदा किया था. वहीं आज एक मां की मौत के बाद बेटी ने शव को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया. यह दिल दहला देने वाली तस्वीर वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में देखने को मिली.
गाजीपुर से लाए थे इलाज के लिए
दरअसल, गाजीपुर की रहने वाली अनीता शर्मा की तबीयत बीते दिनों खराब हुई थी. जिसके बाद उनके पति रामचंद्र शर्मा और बेटी पूजा शर्मा उन्हें लेकर वाराणसी इलाज के लिए लाए थे. वह कोनिया स्थित एक रिश्तेदार के यहां रह कर अनीता का इलाज करवा रहे थे, लेकिन बुधवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.