वाराणसी : मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर इलाके में 23 मार्च की रात हुई वृद्ध महिला की हत्या की मुख्य आरोपी उसकी दत्तक पुत्री और उसके दामाद को मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने दामाद के घर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्तों अंकित व विक्की जायसवाल को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
दत्तक पुत्री और दामाद हुआ गिरफ्तार
इस संबंध में थाना प्रभारी मंडुवाडीह परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमे से संबंधित नामजद अभियुक्त हिना उर्फ़ प्रिया त्रिपाठी (दत्तक पुत्री) निवासी शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह और रंजन त्रिपाठी (दामाद) निवासी सोयेपुर थाना लालपुर-पांडेयपुर को रंजन त्रिपाठी के घर से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें :राजकीय पुस्तकालय होगा मॉडल पुस्तकालय, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस
50 लाख के मकान की खातिर करवा दी मां की हत्या
थाना प्रभारी ने बताया कि 23 मार्च को हुई हत्या के बारे में अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अंकित कुमार सिंह, विक्की जायसवाल, हिना और रंजन त्रिपाठी ने मृतिका ललिता देवी के सिर में वार कर और गला कसकर उनकी हत्या की थी. मृतिका अपने शिवदासपुर में बनाए हुए 50 लाख के मकान को अपने भाई के नाम करना चाहती थी.
यह बात हिना उर्फ़ प्रिया त्रिपाठी को नागवार गुजरी. उसने अपने पति राहुल उर्फ़ रंजन त्रिपाठी व इनके दोस्त अंकित व विक्की जायसवाल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया. वहीं, पकडे़ गए अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया है.