उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi में G20 की बैठकों की तारीखें हुईं तय, जानिए - वाराणसी की खबरें

वाराणसी में होने वाले जी 20 समिट के लिए तारीखें तय हो गईं हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
वाराणसी में जी 20 समिट की तारीखें हुई तय, अप्रैल, जून और अगस्त में होंगी कुल 6 बैठकें

By

Published : Feb 27, 2023, 8:50 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. यहां होने वाले जी 20 समिट के लिए शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दुनिया के 20 ताकतवर देशों के प्रतिनिधियों को काशी में अनूठे आतिथ्य का अवसर मिलेगा. इसके लिए वाराणसी प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज गति से चल रह है.

वाराणसी में जी -20 की 6 बैठकें प्रस्तवित हैं. जी -20 शिखर सम्मेलन की सभी बैठक अप्रैल ,जून और अगस्त में होने वाली हैं. पहला मौका होगा जब दुनिया के 20 ताकतवर देशों के समूह जी-20 के प्रतिनिधि काशी में जमा होंगे. साथ ही दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ अन्य विषयों पर मंथन करेंगे.वाराणसी में इसकी बैठक अप्रैल से शुरू होगीं. इसके लिए शहर के विभिन्न मार्गों का सौंदर्यीकरण करते हुए जी-20 के लोगो से सजाया जा रहा है. साथ ही जी-20 देशों के फ्लैग और उनकी संस्कृतियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं की तस्वीरें भी सड़क के किनारे दीवारों पर उकेरी जा रही हैं.

वाराणसी में जी -20 बैठकों की तारीख तय
1.एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग 17-19 अप्रैल को होगी.
2.यूथ 20 समिट इंगेजमेंट ग्रुप लेवल मीटिंग 13 -15 जून को होगी.
3.डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग 16 -17 अगस्त को होगी.
4.डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग मिनिस्टीरियल लेवल 18 अगस्त को होगी.
5.ज्वाइंट लेवल एंड फॉरेन, मिनिस्टीरियल लेवल 19 अगस्त को होगी.
6.सस्टनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग 28 -29 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : ADG कानून व्यवस्था बोले, एनकाउंटर में मारा गया अरबाज चला रहा था बदमाशों की कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details