वाराणसी :जिले के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं की तारीख घोषित हो चुकी है. वह परीक्षार्थी जो तारीख बदलने के बाद परेशान थे उनके लिए ये अच्छी खबर है. देश भर के सभी संबद्ध कॉलेजों और विद्यालयों में ये परीक्षाएं एक साथ जून में शुरू होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुलपति हरेराम त्रिपाठी ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने अपनी मुख्य परीक्षाओं की तारीख पहले 20 मई निर्धारित की थी. फिर किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद छात्रों को नई तारीख का इंतजार था. परीक्षा नियंत्रक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि 'इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी विद्यालयों और कॉलेजों में एक साथ परीक्षा कराई जानी है.'
Varanasi News : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिए कब से होंगी - काॅलेजों और विद्यालयों की परीक्षाएं
देश भर में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध काॅलेजों और विद्यालयों की परीक्षाएं 16 जून से शुरू होंगी. परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इन विषयों की भी परीक्षा उसी दिन से शुरू :सुधाकर मिश्रा ने बताया कि 'आचार्य प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के सभी संस्थागत, व्यक्तिगत, बैक, श्रेणी सुधार, एकल विषयक की परीक्षाएं भी 16 जून से ही शुरू हो रही हैं. इसके साथ ही अंतरप्रदेशीय प्रथम, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं भी इसी दिन से शुरू होंगी. उन्होंने बताया कि ये निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया है, जिसके बाद परीक्षा समिति ने इसे अंतिम रूप से जारी किया है.'
वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं जानकारियां :कुलपति हारेराम त्रिपाठी ने सभी केंद्रों पर ठीक ढंग से व सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'परीक्षा को पारदर्शी रूप से कराने के लिए सभी जिलों के प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा. कुलपति ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम और इससे संबंधित सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. किसी भी तरह की समस्या पर छात्र विभाग में संपर्क कर सकते हैं.'