वाराणसीः राजधानी लखनऊ विधानसभा गेट नंबर 7 के पास 3 बजे गोली चलने की आवाज आई. फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी पार्किंग में पहुंचे तो दरोगा निर्मल कुमार चौबे खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला. उसे तुरंत सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी जब दारोगा के पैतृक गांव चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित पलहीपट्टी के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया. वहीं दारोगा की मां को हार्ट अटैक की बीमारी होने के चलते बेटे की मौत की खबर नहीं दी है.
चार भाइयों में सबसे बड़े थे निर्मल
दारोगा निर्मल कुमार चौबे चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके पिता स्वर्गीय देवी चरण चौबे की मृत्यु पूर्व में ही हो गई थी. निर्मल की मां विद्या देवी 75 वर्ष की हैं और उन्हें हार्ट अटैक की बीमारी है. इसी के चलते उन्हें निर्मल की मौत की सूचना परिजनों के द्वारा नहीं दी गई है. दारोगा निर्मल कुमार चौबे अपने दो बेटे और पत्नी निरुपमा चौबे के साथ लखनऊ में ही रहता था. निर्मल के बड़े बेटे का नाम विकास चौबे है जो कि लखनऊ में ही प्राइवेट जॉब करता है. दूसरा लड़का सर्वेश चौबे भी प्राइवेट जॉब करता है. निर्मल के तीनों भाई बाहर ही रह कर प्राइवेट जॉब कर घर का खर्चा चलाते हैं.
सरल स्वभाव का थे निर्मल
दारोगा निर्मल कुमार चौबे के गांव वालों ने बताया कि निर्मल बहुत ही मृदु भाषी और सरल स्वभाव का थे. आज तक निर्मल किसी से भी क्रोधित होकर बात नहीं की थी. निर्मल के जाने का दु:ख उसके गांव वालों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था. मौत की सूचना मिलते ही उसके गांव पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन लोग दूर से ही आपस में अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे थे. साथ ही साथ बार-बार यही कह रहे थे कि अगर उनकी मां को पता चलेगा तो क्या होगा.