उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने सांसदों की बदजुबानी पर रोक लगाएं अखिलेश यादवः स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती - outrage in the saint community of varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री और दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने सपा सांसद एचटी हसन के बयान पर आक्रोश जताया है. साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चेतावनी दी है.

बदजुबानी पर रोक लगाएं अखिलेश यादव
बदजुबानी पर रोक लगाएं अखिलेश यादव

By

Published : Jan 15, 2021, 8:29 AM IST

वाराणसीःअखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री और दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने सपा सांसद एचटी हसन के बयान पर आक्रोश जताया है. उन्होंने सपा सांसद के साथ-साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अपने सांसदों की बदजुबानी पर लगाम लगाएं. गौरतलब है कि सपा सांसद एसटी हसन ने हाल ही में बयान दिया था कि राम मंदिर के नाम पर हिंदू चंदा इकट्ठा करने निकलेंगे कुछ खरीदे हुए मुसलमान पत्थर मारेंगे और फिर बवाल होगा.

अखिलेश यादव को चेतावनी दी

बदजुबानी पर लगे रोक
दंडी स्वामी ने सपा सांसद के बयान के साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी रोष जताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने सांसदों की बदजुबानी और इस तरह के बयान पर रोक लगाएं. साथ ही कहा कि एसटी हसन साहब, आपका मुसलमान क्या बिका हुआ नहीं है. पहले भी बिका है, आज भी बिका है और आगे भी बिकेगा.

संत समाज देगा मुंहतोड़ जवाब
स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा श्री राम जन्मभूमि पर संवैधानिक तरीके से मंदिर के पक्ष में फैसला आया है. श्री राम मंदिर निर्माण के लिए काम चल रहा है. आपके दल के नेताओं के हाथ राम भक्तों के रक्त से रंगे हुए हैं. अगर उन्होंने किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की तो हिंदू समाज और देश का संत समाज आपको मुंहतोड़ जवाब देगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details