उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के दंडी स्वामी ने 33 हजार रुपये पीएम फंड में दान किये - वाराणसी न्यूज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मुमुक्षु भवन के दंडी स्वामी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दक्षिणा में मिले 33000 रुपये पीएम केयर फंड में दान किया है.

मुमुक्षु भवन के दंडी स्वामी ने 33 हजार रुपये किए पीएम फंड में दान.
मुमुक्षु भवन के दंडी स्वामी ने 33 हजार रुपये किए पीएम फंड में दान.

By

Published : Apr 27, 2020, 12:06 PM IST

वाराणसी:आपदा की इस घड़ी में हर कोई एक दूसरे की मदद करता दिख रहा है. ऐसे में काशी के संत जो भिक्षा मांगकर या दक्षिणा से मिले धन से खुद का जीवन उपार्जन करते हैं, बटुकों को वेद की शिक्षा देते हैं. वे भी अब मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी के अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन के दंडी स्वामी ने दक्षिणा में मिले 33000 रुपये पीएम केयर फंड में दान दिया है. जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय दफ्तर पहुंचकर प्रभारी शिवशरण पाठक को चेक सौंपा गया. स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने कहा कि यह केवल मदद ही नहीं, बल्कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को संतों का आशीर्वाद भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details