वाराणसी: चौबेपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक की टिक टॉक पर वीडियो वायरल होने के बाद, आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को यह हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार के टिक टॉक या अन्य सामग्रियां पुलिस उपयोग में न लाएं और न ही इसे वायरल की जाए. अगर इस तरह की चीजें सामने आई तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि चौबेपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक अपने हाथ में असलहा ले रखा है, और फिल्मी अंदाज में चलते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्मी गाने भी बज रहे हैं. सिंघम स्टाइल में चलते हुए दारोगा साहब को यह नहीं मालूम था कि ये वायरल वीडियो कहीं न कहीं अधिकारियों तक पहुंच जाएगी और इस पर कड़ी जांच भी बैठ सकती है.