उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: टिक टॉक पर वायरल हुआ दारोगा का डांस वीडियो - दारोगा का डांस वीडियो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के एक दारोगा का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. दारोगा ने सिंघम की तर्ज पर टिक टॉक पर एक वीडियो बनाया है. वहीं जब इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने मामले में जांच बैठा दी है.

dance video of sub inspector went viral
वाराणसी में दारोगा का डांस वीडियो टिक टॉक पर वायरल.

By

Published : May 2, 2020, 3:47 PM IST

वाराणसी: चौबेपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक की टिक टॉक पर वीडियो वायरल होने के बाद, आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को यह हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार के टिक टॉक या अन्य सामग्रियां पुलिस उपयोग में न लाएं और न ही इसे वायरल की जाए. अगर इस तरह की चीजें सामने आई तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि चौबेपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक अपने हाथ में असलहा ले रखा है, और फिल्मी अंदाज में चलते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्मी गाने भी बज रहे हैं. सिंघम स्टाइल में चलते हुए दारोगा साहब को यह नहीं मालूम था कि ये वायरल वीडियो कहीं न कहीं अधिकारियों तक पहुंच जाएगी और इस पर कड़ी जांच भी बैठ सकती है.

वायरल वीडियो.

लॉकडाउन में वाराणसी पुलिस की अनोखी पहल, भोजपुरी में दे रही लोगों को संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सबसे पहले तो वायरल वीडियो को देखा, उसके बाद विभागीय जांच बैठा दी. जांच के दौरान वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा से जवाब भी मांगा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details