वाराणसीः बीएचयू के एक दलित प्रोफेसर ने छात्रों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है. प्रो. शांति लाल सालवी का कहना है कि 450 की संख्या में छात्रों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए जातिसूचक अपशब्द का प्रयोग किया. जिसके बाद प्रोफेसर ने मामले की लिखित शिकायत कुलपति से की है.
मैं अपने कक्ष में बैठा था, तभी शोर आया कि संकाय बंद किया जाए. मैंने छात्रों से पूछा कि क्या सच में संकाय बंद हो रहा है, तो छात्रों ने बोला हां यह सच है. तभी मैं बाहर निकला तो कुछ छात्र मुझसे अभद्र व्यवहार के साथ ही मुझे जातिसूचक गालियां देने लगे. इसके बाद 450 की संख्या में मौजूद छात्र मुझे मारने के लिए आगे बढ़े. जैसे-तैसे मैं जान बचाकर संकाय से बाहर निकला. मैंने इसकी शिकायत कुलपति महोदय से की है.
-प्रो. शांति लाल सालवी, बीएचयू