वाराणसी : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के साइबर थाने का शानदार गुड वर्क सामने आया है. दरअसल, 30 मार्च 2021 को बीएचयू की रहने वाली डॉ अंकिता सिंह के साथ OLX के माध्यम से 177150 रुपये की ठगी हो गई थी. इस संबंध में साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. वहीं, 27 जून को साइबर थाना प्रभारी राहुल शुक्ला, हेड कांस्टेबल श्यामलाल गुप्ता और टीम ने डॉ अंकिता सिंह के साथ ठगी किए गए पूरे पैसे उनके खाते में वापस करवा दिए.
दरअसल, साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं अन्य संसाधनों की मदद से डॉ अंकिता की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया. वहीं डॉ अंकिता ने सहयोग व धनराशि वापस कराने के लिए साइबर क्राइम टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद व प्रशंसा की.
'जागरूक रहिए, सुरक्षित रहिए'
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने कहा कि OLX पर किसी भी तरह की खरीदारी करने से पहले जांच परख लें. यदि सामान व कीमत पसंद आ जाता है तो व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर जांच करने के बाद पेमेंट करें. पेमेंट ऑनलाइन व ऑफलाइन करें, लेकिन बेचने व खरीदने वाले एक साथ हों. वहीं उन्होंने बताया कि वर्तमान में OLX पर फर्जी पुलिस/आर्मी बनकर सामान बेचा जा रहा है.