वाराणसीः पुलिस की साइबर शाखा ने पेटीएम के माध्यम से ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को धर दबोचा. इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साइबर क्राइम पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जो अपने पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग का पैसा बैंक में जमा करवाने के नाम पर अपने अकाउंट में पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर रहे थे.
अभियुक्तों ने उड़ाए 3 लाख 14 हजार
थाना प्रभारी साइबर क्राइम राहुल शुक्ला ने बताया कि 19 अक्टूबर 2020 को थाना चोलापुर के अंतर्गत खुटहा ग्राम निवासी महाबीर बाबू नंदन जैसवार ने साइबर क्राइम थाने पर लिखित तहरीर दी थी. उनके खाते से बिना उन्हें जानकारी दिए 31 जनवरी 2020 से 31 अगस्त 2020 तक साइबर अपराधियों ने कुल 3 लाख 14 हजार रुपये उड़ा लिए. इस पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. इस प्रकरण में जांच करने के बाद इसमें अश्वनी कुमार निवासी खुटहा थाना चोलापुर का नाम प्रकाश में आया. उसे शुक्रवार को दानगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके भाई अनिकेत ने मिलकर पैसे की निकासी की थी. वहीं अनिकेत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.