वाराणसी: बदलते तकनीकी परिवेश में आम जनमानस के बढ़ते इंटरनेट उपयोग और उससे उपजे साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट वाराणसी में शिकायत दर्ज कराने हेतु मोबाइल नंबर 7839856 954 जारी किया गया है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि बैंकिंग सेवाओं के सावधानीपूर्वक प्रयोग न करने के कारण विगत कुछ दिनों में बीएचयू वाराणसी के कई वरिष्ठ प्रोफेसर छात्र एवं हाल में ही सेवा निर्वित होने वाले कर्मचारी व पेंशनर साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं.
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि फ्रॉड करने वाले व्यक्ति बैंक कर्मचारी बनकर मोबाइल फोन के द्वारा बैंक खाते से जुड़ी जानकारी, नाम ,जन्म तिथि, रिटायरमेंट की तिथि ,बैंक खाता नंबर आदि से जुड़े सवाल पूछ कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप एसएमएस, ई-मेल से लिंक भेजकर और KYC करने के नाम पर गूगल प्ले स्टोर से AnyDesk, Ammyadmin, TeamVeiwer जैसे ऐप इंस्टॉल कराकर लोगों के खातों की रकम उड़ा रहे हैं.
साइबर अपराधों से बचाव के लिए बरते यें सावधानियां
- ऐसे फोन कॉल जिसमे आपके बैंक खाते, एटीएम कार्ड व ओटीपी सम्बन्धी जानकारी मांगी जा रही हो तो उनसे जानकारी साझा न करे. बैंक या बीमा कांपनी कभी भी फोन के द्वारा आपकी बैंकिंग सम्बन्धी गोपनीय सूचनाएं नहीं लेता है.
- एसएमएस, व्हाट्सएप या मैसेंजर आदि से प्राप्त किसी भी लिंक को ओपेन न करें.
- किसी भी प्रकार का इनाम जीतने, लाटरी निकालने या बंद पड़ी जीवन बीमा पॉलिसी को फिर से चालू करने सम्बन्धी फोन कॉल पर अपनी बैंक की जानकारी साझा न करें.
- एटीएम कार्ड बन्द करने या खाते का केवाईसी आदि सम्बन्धी फोन काल पर बैंक सम्बन्धी किसी भी जानकारी को शेयर न करें, एवां इस जानकारी हेतु अपने बैंक/शाखा से मिलें.
- केवाईसी के नाम पर Google Play Store से AnyDesk, Ammyadmin, TeamVeiwer जैसे ऐप को फ़ोन पर इंस्टॉल न करें.
फर्जी कस्टमर केयर से बचें
- किसी भी ऑनलाइन सेवा के कस्टमर केयर नंबर हेतु गूगल से सर्च ना करें.
- कस्टमर केयर सेवा के नांबर के लिए उस ऑनलाइन सेवा के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर नंबर सर्च करें.
- नंबर प्राप्त होने के बाद उसका ऑनलाइन रिव्यू अवश्य देखें.
- कस्टमर केयर पर कोई भी बैंक सम्बन्धी अथवा पर्सनल जानकारी शेयर ना करें.