उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बालों में छिपा रखा था 45 लाख का सोना, कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर पकड़ा - कस्टम विभाग टीम

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (lal bahadur shastri international airport varanasi) पर शारजाह से आए दो यात्रियों के पास से कस्टम विभाग टीम ने 45.11 लाख रुपये का सोना पकड़ा है. पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ कस्टम विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

wtv bharat
सोने की तस्करी

By

Published : Feb 20, 2022, 3:10 PM IST

वाराणसी:जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (international airport varanasi) पर कस्टम विभाग द्वारा दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये यात्री शारजाह से 45.11 लाख का सोना बालों में छुपा कर ला रहे थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब कस्टम विभाग द्वारा स्कैनिंग की जा रही थी. स्कैनिंग के दौरान सोना का पेस्ट बरामद हुआ.

जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो यात्रियों के पास से कस्टम विभाग की टीम ने 45.11 लाख रुपये का सोना पकड़ा है. पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ कस्टम विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से वाराणसी पहुंचे यात्रियों की जांच चल रही थी. जांच के दौरान जब आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसुमहरा रियाज नामक व्यक्ति की स्कैनिंग की जा रही थी, उसी समय उसके सिर के ऊपरी हिस्से में सोना छुपाए जाने की जानकारी मिली. उसके सिर पर बाल थे, जिसे देखकर कस्टम की टीम को कई बार जांच करना पड़ा.

बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

आखिरकार पता चला कि सिर के बीच में वह नकली बाल (विग) लगाए था. कस्टम टीम ने जब विग को उतारा तो उसके नीचे काली पालीथिन में सोने का 646.500 ग्राम पेस्ट मिला. इस नए तरीके को देखकर अधिकारी भी स्तब्ध हो गए. रियाज के पास से बरामद सोने की कीमत 32.97 हजार बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला शव

वहीं, बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी रुदल नामक यात्री शारजाह से कार्टन में कुछ सामान लेकर लौट रहा था. एक्सरे के दौरान कार्टन में सोना होने की जानकारी मिली. गहनता से जांच करने पर कार्टन के निचले हिस्से से कस्टम टीम ने 238.200 ग्राम सोना बरामद किया. यात्री कार्टन के निचले हिस्से में सोना रखकर टेप से चिपकाए था. रुदल के पास से बरामद सोने की कीमत 12.14 लाख बताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details