वाराणसी:जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (international airport varanasi) पर कस्टम विभाग द्वारा दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये यात्री शारजाह से 45.11 लाख का सोना बालों में छुपा कर ला रहे थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब कस्टम विभाग द्वारा स्कैनिंग की जा रही थी. स्कैनिंग के दौरान सोना का पेस्ट बरामद हुआ.
जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो यात्रियों के पास से कस्टम विभाग की टीम ने 45.11 लाख रुपये का सोना पकड़ा है. पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ कस्टम विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से वाराणसी पहुंचे यात्रियों की जांच चल रही थी. जांच के दौरान जब आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसुमहरा रियाज नामक व्यक्ति की स्कैनिंग की जा रही थी, उसी समय उसके सिर के ऊपरी हिस्से में सोना छुपाए जाने की जानकारी मिली. उसके सिर पर बाल थे, जिसे देखकर कस्टम की टीम को कई बार जांच करना पड़ा.