वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र निवासी कोयला कारोबारी के गोदाम एवं आवास पर कस्टम विभाग की घंटो चली कार्रवाई से हड़कंप मच गया. कस्टम विभाग की घंटों चली कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज और 45 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई. आयकर विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंची है.
कोयला कारोबारी के आवास पर कस्टम का छापा, 45 लाख बरामद - वाराणसी समाचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिगरा स्थित कोयले के बड़े कारोबारी व निर्यातक के आवास पर कस्टम विभाग के छापे में शुक्रवार को 45 लाख नकदी और करोड़ों की प्रापर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं. नकदी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ के लिए कारोबारी के आवास पर पहुंची है.
45 लाख की नगदी बरामद
कोयले के बड़े कारोबारी व निर्यातक के आवास पर कस्टम विभाग ने दूसरे दिन भी छापेमारी की. छापेमारी के तहत पहले दिन चंदासी स्थित कोयले के गोदाम में छापेमारी हुई थी. कस्टम टीम को छापे में 45 लाख की नगदी और करोड़ों की प्रापर्टी के दस्तावेज बरामद हुए. नगदी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ के लिए कारोबारी के आवास पर आ धमकी.
कस्टम विभाग लखनऊ और वाराणसी की 20 सदस्यीय अफसरों की टीम गुरुवार को कोयला कारोबारी के आवास, चंधासी स्थित गोदाम समेत चार ठिकानों पर छापा मारा था. वहीं आयकर अधिकारी कोयला कारोबारी की आय के स्रोत की जानकारी जुटा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं-अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के घर आयकर का छापा
बोगस निर्यात दिखाकर जीएसटी रिफंड लेने की सूचना
कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि कोयला व्यापारी इंडोनेशिया से कोयला आयात कर नेपाल को निर्यात करता है. कर चोरी और बोगस निर्यात दिखाकर जीएसटी रिफंड लेने की सूचना पर कस्टम विभाग ने रेड डाली है. खरीद और निर्यात के बीच 15 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी टीम को मिली. इसके साथ ही शहर सहित बडे़ महानगरों में भूमि, फ्लैट और फार्म हाउस के दस्तावेज भी कस्टम अफसरों के हाथ लगे हैं.