नई दिल्ली:दिल्ली कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से आई कोविड-19 स्पेशल ट्रेन में छापेमारी करके बड़ी मात्रा में विदेशी कंपनी की सिगरेट बरामद की है. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने 15 पेटियों से पेरिस ब्रांड की साढ़े 4 लाख सिगरेट बरामद की है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम के प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में सभी तंबाकू प्रोडक्ट की सप्लाई, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगाई गई है, जिसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
वाराणसी से आई कोविड-19 स्पेशल ट्रेन पर कस्टम का छापा - delhi custom preventive
दिल्ली कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने वाराणसी से आई कोविड-19 स्पेशल ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के बाद टीम ने बड़ी मात्रा में विदेशी कंपनी की सिगरेट बरामद की है. अधिकारी अभी भी इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए इसकी सप्लाई करने वाले शख्स की तलाश कर रहे हैं.
दिल्ली कस्टम प्रीवेंटिव ने पेरिस ब्रांड की सिगरेट की जब्त
लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के तहत जब्त की सिगरेट
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कोटपा एक्ट 2003 और लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 के तहत बरामद सिगरेट को जब्त कर लिया है. वहीं अधिकारी अभी भी इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए इसकी सप्लाई करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.