वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव "स्पंदन 2020 का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के चौथे दिन पूर्व निर्धारित स्थलों पर विविध प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई. 23 फरवरी से प्रारंभ होकर 29 फरवरी तक चलने वाला यह विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें लगभग 2000 से ज्यादा छात्र छात्राएं भाग लेते हैं.
कार्यक्रम के चौथे दिन स्वतंत्रता भवन सभागार में लघु नाटक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 7 टीमों ने भाग लिया. केएन उड्डपा सभागार में छात्र-छात्राओं द्वारा अभिनय के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न, घरों में बच्चियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को दर्शाया गया.