वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी हमेशा से ही पर्यटकों के लिए काफी महत्वपूर्ण रही है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं. पर्यटकों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए पर्यटन विभाग सहित कई अन्य विभाग यहां टूरिस्ट फ्लो को बढ़ाने में लगे हैं. यही नहीं प्रदेश सरकार भी पर्यटन मंत्रालय की मदद से लगातार नए प्रोजेक्ट्स को लांच कर रहा है. इन सबके बीच पर्यटन विभाग जल्द ही वाराणसी में एक हाईफाई क्रूज चलाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गोवा में बनकर तैयार हुआ यह क्रूज 10 फरवरी तक वाराणसी पहुंच जाएगा.
100 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था
दरअसल इस कार्य का जिम्मा राजकीय निर्माण निगम को सौंपा गया है. रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित गोवा शिपिंग यार्ड ने क्रूज को तैयार कर लिया है. अधिकारियों की मानें तो 100 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था वाले इस ग्रुप में दो मंजिल मौजूद हैं, जिनमें ऊपरी फ्लोर खुला हुआ है. पर्यटन विभाग की ओर से क्रूज संचालन के लिए 10.71 करोड़ का बजट प्रस्तावित था. इसके लिए कई बार टेंडर के बाद भी कोई कंपनी आगे नहीं आई तो इस काम का जिम्मा गोवा शिपिंग यार्ड को सौंप दिया गया था.