वाराणसी : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को सीआरपीएफ के जवानों ने गंगा तट पर दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दशाश्वमेध घाट पर सीआरपीएफ के आईजी और कमांडेंट ने जवानों के साथ मां गंगा की आरती में शामिल हुए. जवानों ने मां गंगा से आतंकी हमले में घायल जवानों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की.
अपने साथियों को सीआरपीएफ जवानों ने काशी में गंगा तट पर दी श्रद्धांजलि
वाराणसी में सीआरपीएफ के जवानों ने अधिकारियों के साथ मिलकर पुलवामा हमले शहीद हुए सैनिकों को गंगा तट पर श्रद्धांजलि दी. जवानों ने दशाश्वमेध घाट में मां गंगा से हमले में घायल हुए जवानों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना भी की.
सीआरपीएफ जवानों ने दी श्रद्धांजलि.
काशी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट में होने वाली गंगा आरती में शामिल होने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने अपने शहीद साथियों की आत्मा की शांति के लिए वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां गंगा में दीपदान किया. जवानों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना भी की. सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने बताया हम ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं बल्कि और डटकर सामना करेंगे.