उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: कोरोना की जंग में उतरे सीआरपीएफ जवान

कोरोना से लड़ने को तैयार हैं सीआरपीएफ के जवान. वाराणसी की सड़कों पर उतरकर जवानों ने गली-मोहल्लों को सैनिटाइज किया. जवानों ने राशन बांटे और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया.

वाराणसी: कोरोना की जंग में उतरे सीआरपीएफ जवान
वाराणसी: कोरोना की जंग में उतरे सीआरपीएफ जवान

By

Published : Apr 4, 2020, 10:08 AM IST

वाराणसी: कोरोना की जंग में अब हमारे देश के सीआरपीएफ जवान भी उतर पड़े हैं. कोरोना को जल्द से जल्द मात देने के लिए हमारे जवान लोगों को राशन बांटे. सुरक्षा के लिए खुद ही दवा का धिड़काव किया, साथ ही लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया.

लॉकडाउन में मदद के लिए सड़क पर उतरी पैरामिलेट्री फोर्स

सीआरपीएफ की 95 बटालियन इन दिनों अपनी तरफ से वाराणसी की गली-मोहल्ले और सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों की मदद कर रही है. रिक्शा चलाकर पेट पालने वाले, ठेला लगाने वाले और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें खाने का पैकेट और कच्चा राशन पहुंचाने का जिम्मा जवानों ने उठाया है.

लॉकडाउन में मदद के लिए सड़क पर उतरी पैरामिलेट्री फोर्स

इतना ही नहीं स्वच्छता के उद्देश्य से घर-घर तक सैनिटाइजेशन का काम करने का जिम्मा भी सीआरपीएफ की 95 बटालियन ने लिया है. इसके अलावा सीआरपीएफ के जवान लोगों तक दवा और सैनिटाइजर भी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साथ ही कोरोनावायरस से बचाव का मैसेज भी लोगों तक पहुंचा रहे है. इस पूरी तैयारी को अमलीजामा पहनाने के लिए खुद अधिकारी भी लगे हुए हैं ताकि कहीं से कोई कमी ना रह जाए.

लॉकडाउन में मदद के लिए सड़क पर उतरी पैरामिलेट्री फोर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details