उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में सीआरपीएफ जवानों ने लगाये 151 पौधे - कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह

यूपी के वाराणसी में सीआरपीएफ के 95 बटालियन ने एक लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य साधा है. इसके तहत मंगलवार को कुल 151 पौधे लगाये गये.

etv bharat
वृक्षारोपण.

By

Published : Jun 30, 2020, 6:51 PM IST

वाराणसी:जनपद में वैश्विक महामारी के दौर में सीआरपीएफ के 95 बटालियन ने एक लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य साधा है. इसके तहत मंगलवार को जिले के लंका थाना अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को नशा मुक्ति और जल संरक्षण के लिये शपथ दिलाया गया.

सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने पीएम के निर्देशन में एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शिवपुरी कॉलोनी नगवा में वृक्षारोपण किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के सुरेश कुमार मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी रहे. वृक्षारोपण के दौरान कुल 151 पौधे लगाये गये, जिसमें सागौन, कनेर, गुड़हल, पारिजात, नीम और आम आदि के पौधे लगाये गये.

लोगों को दिलाई गई शपथ
सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु शिवपुरी कॉलोनी नगवा को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज भी किया गया. सीआरपीएफ जवानों ने पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति के विषय में लोगों को जागरूक किया. साथ ही विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में जरूत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं. जल संरक्षण के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. जल कैसे बचाया जाये, इसके उपाय भी बताये गए. साथ ही शपथ दिलाई गई कि जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे. जवानों ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में आप जब बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें. घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details