उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नये साल पर काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़ - वाराणसी में नए साल की जश्न

यूपी के वाराणसी में नए साल पर अस्सी घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपने परिवार के साथ घाट पर पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया.

काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़.
काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़.

By

Published : Jan 1, 2021, 4:53 PM IST

वाराणसी: नव वर्ष का स्वागत विश्व में हर्ष और उल्लास के साथ किया गया. ऐसे में विश्व के प्राचीनतम शहर काशी में भी नए साल का जश्न मनाया गया. काशी के 84 घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. परिवार और बच्चों के साथ लोग घाटों पर घूमते नजर आए.

अस्सी घाट पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी. एक तरफ बच्चों के लिए झूले लगे थे, तो बड़े सीढ़ियों पर बैठकर सेल्फी लेते रहे. सभी लोग साल के पहले दिन को अपने कैमरे में कैद करते रहे.

लोगों को पसंद आई सफाई
अस्सी घाट पर घूमने आए धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घाट की सफाई देख कर बहुत अच्छा लगात. इसके लिए हम अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं. आज बहुत ही अच्छा लग रहा है घाट पर आकर. ज्योति सिंह ने बताया कि नये साल पर हम लोग अस्सी घाट पर घूमने आए हैं. बहुत ही अच्छा लग रहा है. वैश्विक महामारी में हम लोग घाटों पर नहीं आ पा रहे थे. भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोविड-19 खत्म हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details