उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में दिखी अद्भुत छटा, श्रद्धालुओं से पटे घाट - गंगा घाट

धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. गंगा स्नान के घाटों पर लोगों का तांता लगा हुआ है. गंगा घाटों पर सुबह से ही लोग नाव के जरिए काशी की अद्भुत खूबसूरती को निहारते दिखाई दे रहे हैं.

श्रद्धालुओं से पटे काशी के घाट.

By

Published : Nov 12, 2019, 12:28 PM IST

वाराणसी: धर्मनगरी काशी के घाटों पर आज अद्भुत छटा देखने को मिल रही है. सोमवार देर रात से ही जबरदस्त तरीके से घाटों पर भीड़ उमड़ी हुई है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार सुबह से ही लगातार श्रद्धालुओं का गंगा स्नान जारी है. गंगा घाटों पर सुबह से ही लोग नाव के जरिए काशी की अद्भुत खूबसूरती को निहारते दिखाई दे रहे हैं.

श्रद्धालुओं से पटे काशी के घाट.

देव दीपावली पर शहीदों को किया जाएगा नमन
बता दें कि आज वाराणसी में देव दीपावली का पर्व भी मनाया जाना है. इसके लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती आज विशेष तौर पर होती है. इस बार प्रशासनिक खींचातानी के बाद आज यहां महा आरती का आयोजन नहीं होगा. इंडिया गेट का प्रतिरूप तैयार करने के साथ ही यहां करगिल शहीदों को नमन करने की तैयारी की गई है. इसके लिए अमर जवान ज्योति का प्रतिरूप भी बनाया जा रहा है.

श्रद्धालुओं के भीड़ से पटा घाट
घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के दौरान उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं. घाट पर लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है. दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, शीतला घाट और अहिल्याबाई घाट पूरी तरह से श्रद्धालुओं से पटा नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें:- कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

फिलहाल, गंगा स्नान का यह क्रम दोपहर लगभग 2:00 बजे तक जारी रहेगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती यहां की गई है. गंगा स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इसकी वजह से इस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details