वाराणसी: धर्मनगरी काशी के घाटों पर आज अद्भुत छटा देखने को मिल रही है. सोमवार देर रात से ही जबरदस्त तरीके से घाटों पर भीड़ उमड़ी हुई है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार सुबह से ही लगातार श्रद्धालुओं का गंगा स्नान जारी है. गंगा घाटों पर सुबह से ही लोग नाव के जरिए काशी की अद्भुत खूबसूरती को निहारते दिखाई दे रहे हैं.
देव दीपावली पर शहीदों को किया जाएगा नमन
बता दें कि आज वाराणसी में देव दीपावली का पर्व भी मनाया जाना है. इसके लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती आज विशेष तौर पर होती है. इस बार प्रशासनिक खींचातानी के बाद आज यहां महा आरती का आयोजन नहीं होगा. इंडिया गेट का प्रतिरूप तैयार करने के साथ ही यहां करगिल शहीदों को नमन करने की तैयारी की गई है. इसके लिए अमर जवान ज्योति का प्रतिरूप भी बनाया जा रहा है.