वाराणसी: लोक आस्था के महापर्व डाला छठ रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा हो जाएगा. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आज चौथा और आखिरी दिन है. कल षष्ठी के दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने अपने अनुष्ठान को आगे बढ़ाया था और आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह कठिन व्रत पूरा किया जाएगा. इसको लेकर काशी के घाटों पर व्रती महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.
उगते सूर्य को अर्घ्य देने काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - वाराणसी में छठ पूजा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छठ पूजा के पावन पर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए महिलाएं गंगा के पानी में खड़ी हैं और आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह कठिन व्रत पूरा हो जाएगा.
उगते सूर्य को अर्घ्य देने काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
पानी में उतरकर सूर्योदय का इंतजार कर रही हैं महिलाएं
धर्म नगरी काशी में छठ की अद्भुत छटा देखने को मिलती है. इस मौके पर काशी के घाट पूरी तरह से मिनी बिहार की शक्ल में रंगे नजर आते हैं. रविवार की सुबह से ही उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए काशी का हर घाट पूरी तरह से छठी मैया और भगवान भास्कर की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. गुलाबी ठंड का एहसास होने के बाद भी सुबह 3 बजे से ही महिलाएं गंगा के पानी में उतरकर सूर्योदय का इंतजार कर रही हैं.
Last Updated : Nov 3, 2019, 6:32 AM IST