उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर्व पर बाजार हुए गुलजार

काशीनगरी वाराणसी के बाजारों में मकर संक्रांति के मौके पर लोगों ने तिल, चूड़ा, शक्कर, तिलकुट की खरीदारी की. विभिन्न दुकानों पर खरीदारों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी की. पर्व को लेकर बाजार में सरगर्मी रही.

बाजारों में लजीज व्यंजनों की धूम.
बाजारों में लजीज व्यंजनों की धूम.

By

Published : Jan 13, 2021, 10:43 PM IST

वाराणसी: काशीनगरी में मकर संक्रांति का पर्व हर वर्ष काफी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना काल में भी बाजारों का रंग गुलजार रहा. मकर संक्रांति के समय लुभाने वाले व्यंजनों में चूड़ा, लाई, गट्टा, तिलवा बादाम की पट्टी लोगों को आकर्षित कर रही है. लोग इसका लुत्फ भी उठाते हैं. ऐसे में पतंग के साथ व्यंजनों को खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ देखने को मिली.

बाजारों में लजीज व्यंजनों की धूम.

बाजारों की बढ़ी रौनक
महामारी के बीच खुशियों के पल बिताने के लिए लोग व्याकुल हैं. मकर संक्रांति पर्व पर लोग अपने परिवार के साथ छतों पर पतंगों का लुत्फ उठाते हैं. इसके साथ ही लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठाते हैं. बाजारों में खजूर की पट्टी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. साथ ही लोग चूड़ा, लाई, बादाम पट्टी, तिलवा आदि भी खरीदते दिखाई दे रहे हैं.

पर्व के लिए व्यंजन तैयार.

शॉप मालिक मुस्कान ने बताया कि उनकी दुकान करीब 50 वर्ष पुरानी है. उनकी दुकान पर खजूर की पट्टी, दाल की पट्टी, लाई का ढूंढा, नान-खटाई वगैराह की बिक्री होती है. लोग मकर संक्रांति के पर्व पर इन व्यंजनों को खरीदते हैं. मान्यता के अनुसार इन्हीं व्यंजनों को दान भी दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details