वाराणसीः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र (Amleshwar police station area) में गुरुवार को सर्राफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार सोनी की हत्या कर लूट हुई थी. इस मामले के चार संदिग्धों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की मदद से अंधरापुल से हिरासत में लिया है. पुलिस के इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन (Inter State Joint Operation) में यह सफलता मिली है.
छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबारी की हत्या कर लूट करने वाले 4 बदमाश वाराणसी में गिरफ्तार - Inter State Joint Operation
वाराणसी के अंधरापुल क्षेत्र (Amleshwar police station area) में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में एक ज्वैलर की हत्याकर लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इन बदमाशों से पूछताछ की गई.
वहीं इस संबंध पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश (Police Commissioner A Satish Ganesh) ने बताया कि गुरुवार को दिन दहाड़े छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में एक ज्वैलर की अज्ञात बदमाशों द्वारा निर्मम हत्या कर डकैती डाली गई थी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी पुलिस के वाराणसी कमिश्नरेट में नियुक्त अधिकारियों से संपर्क कर मदद मांगी. वहीं, उन्होनें एक संदिग्ध चार पहिया गाड़ी का नंबर शेयर किया. इस गाड़ी को काशी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम (Kashi Smart City Control Room) की मदद से ट्रैक किया गया. इसके बाद मौके पर यूपी पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक बल इस्तेमाल करते हुए अंधरापुल के पास उन्हें दबोच लिया.
वहीं पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन चारों बदमाशों से थाना सिगरा पर इंटेरोगेशन चल रहा है. डिटेल्ड इंटेरोगेशन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. ये चारों बदमाश अभिषेक झा पुत्र अवध किशोर झा निवासी ग्राम रजला पीएस कुढ़नी जिला मुजफ्फरपुर, अजय कुमार पुत्र वंशराज निवासी ग्राम वभनियाव थाना -धानापुर चंदौली, सौरभ कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम गया डंडीबाग थाना गया जिला गया,अलोक कुमार पुत्र सत्येंद्र यादव ग्राम पहलेजा साबुदिया थाना सोनपुर जिला छपरा के हैं..
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा