उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़े ब्रांड का झांसा देकर करते थे साइबर फ्राड, पुलिस ने किया गिरफ्तार - साइबर क्रिमिनल्स

वाराणसी पुलिस ने बड़े ब्रांड का झांसा देकर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी को साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
साइबर फ्रॉड कर करोड़ो रूपये साइबर क्राइम करने वाले अपराधी अपने साथी के साथ गिरफ्तार।

By

Published : Sep 1, 2022, 7:49 PM IST

वाराणसीःशहर पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह मोबाइल, एक लैपटाप, तीन POS मशीन, 17 एटीएम कार्ड, 14 चेक आदि बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मो.नईम अब्दुल जुमेराती निवासी मुंबई और संजय राय निवासी राहुल नगर पाण्डेयपुर है.

दरअसल, पीड़ित वंशनरायण सिंह द्वारा साइबर क्राइम पुलिस को सूचना दी गई कि 13 मई को उनके लड़के अवनीश कुमार सिंह के मोबाइल पर एक नंबर से मैसेज आया. इसमें एक बड़े फैशन ब्रांड का नाम लेकर लिखा था कि यदि आप कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो लाभ मिलेगा. सात चरणों की स्कीम पूरी करनी होगी. इसके तहत कंपनी के खाते में धनराशि ट्रांसफर करनी होगी. बेटे ने छोटी-छोटी राशि ट्रांसफर की तो पैसा आ गया. सातवें चरण में जैसे ही बड़ी धनराशि जमा की तो पैसा वापस नहीं आया. 1,13650 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी अंजाम दी गई.

पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी मो. नईम और संजय राय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने बताया कि वह कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर लाभ कमाने का लालच देकर लोगों को झांसा देकर फांसते थे और पैसा उड़ा लेते थे. इसके अलावा वे गेमिंग, बिटक्वाइन समेत कई और झांसे भी देते थे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा वे कंपनियों में चार से पांच चरणों में पैसा लगाने पर डबल करने का झांसा देते थे. जैसे ही खाते में बड़ी राशि आ जाती थी वे शिकार को छोड़ देते थे. दोनों दिल्ली जाने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले, मिनी एनआरसी की तैयारी

ये भी पढ़ेंः इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बड़ी राहत, 200 करोड़ कैश मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details