उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश टुनटुन पटेल गिरफ्तार - police encounter in varanasi

वाराणसी में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान झुन्ना गैंग के शार्प शूटर टुनटुन पटेल को गिरफ्तार कर लिया. टुनटुन पटेल पर 25 हजार का इनाम घोषित था.

आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

By

Published : Sep 14, 2019, 9:50 AM IST

वाराणसी: जिले में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान झुन्ना गैंग के शार्प शूटर टुनटुन पटेल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुठभेड़ में टुनटुन पटेल के पैर में गोली लग गई. बताया जा रहा है कि टुनटुन पटेल पर 25 हजार का इनाम घोषित था.

मुठभेड़ की जानकारी देते एसएसपी आनंद कुलकर्णी.

इसे भी पढ़ें:-मॉब लिंचिंग को लेकर एसएसपी ने लोगों को किया जागरूक

  • सारनाथ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी.
  • पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति को गाड़ी रोकने के लिए कहा तो अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी नहीं रोकी.
  • पुलिस ने जब गाड़ी रोकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार युवक ने गोली चला दी.
    आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जहां युवक के पैर में गोली लग गई.
  • पकड़े गए युवक की पहचान टुनटुन पटेल के रूप में हुई है.
  • जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरीके से झुन्ना गैंग की सक्रियता बढ़ी थी, उसके मद्देनजर देखते हुए यहां अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की कमर टूट जाए. यही नहीं यह अपराधी मिलकर शहर में कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details