वाराणसी: जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के रमाकांत नगर कॉलोनी में करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की है. वहीं, घटनास्थल पर चेतगंज एवं सिगरा थाना की फोर्स मौके पर मौजूद है.
सिगरा थाना क्षेत्र के रमाकांत कालोनी स्थित अखाड़ा के पास नगर निगम द्वारा लगाए स्ट्रीट लाइट का हेरिटेज पोल लगा हुआ है. गुरुवार को अनिल कुमार अपना ठेला खड़ा कर स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल में पैर डालकर लेटा हुआ था. तभी अचान करंट की चपेट में आ गया, उसको बचाने के लिए बड़ा भाई छोटू गया तो वह भी चपेट में आ गया. जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन दोनों को नजदीकी अस्पताल में ले गए. जहां से दोनों को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. जिसके बाद दोनों भाई को बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों भाई की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अनिल साहनी (35) और छोटू साहनी (40) पुत्र स्व. नंदलाल साहनी बिहार के जनपद बेगूसराय के खगड़िया के निवासी थे. दोनों भाई चेतगंज स्थित हबीबपुरा में किराए के कमरे में रहते थे. दोनों भाई ठेला गाड़ी चलाने का काम काम करते थे. अनिल अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटा छोड़ गया है. वहीं, छोटू का एक बेटा है. खबर लिखे जाने तक परिजन धरना का धरना चालू था. वहीं, पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है.